सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मरीजों का कर रहे इलाज़
*व्हाट्सएप के जरिए भी दे रहे सलाह
प्रयागराज । वैश्विक महामारी कोरोना के भय को नजरअंदाज कर अपना मानवीय धर्म निभाते हुए प्राइवेेट डॉक्टरों ने भी अपने-अपने क्लिनिकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों को देखना शुरू कर दिया है । शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर में डॉ रोहित चौबे मंगलवार की सुबह क्लीनिक पहुंचे तो मरीजों की लाइनें लग गई । डॉ रोहित चौबे ने बताया की कोरोना महामारी की वजह से मैं मरीजों को नहीं देख पा रहा था । उनका कहना था कि हम भी सुरक्षित रहे हैं लोग भी सुरक्षित रहें सरकार के निर्देशों का पालन करना जरूरी है ।पर लगातार कई दिनों से मरीजों के आग्रह पर डॉ रोहित चौबे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंगलवार से मरीजों को देखना शुरू कर दिया है । हालांकि डॉ रोहित चौबे से जितने लोग भी जुड़े हैं सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप के जरिए तथा किसी ने भी लाॅकडाउन में रोहित चौबे से फोन कर करके अपनी बीमारी बता करके राय सलाह लेना चाहा उसका उन्होंने भरपूर सहयोग किया व्हाट्सएप के माध्यम से ही लोगों को रोग निदान की दवाइयां बताते रहे ।मंगलवार की सुबह प्रीतम नगर के रहने वाले कमलाकर पांडे ने बताया की कई बार हमें डॉक्टर साहब से व्हाट्सएप के जरिए बीमारी बता कर हवाला देते हुए उनको डिटेल भेजा तत्काल डॉक्टर साहब ने दवाइयां लिखी जिससे मैं ही नहीं पूरे जनपद के लोगों को फायदा हुआ इसकी लो भूरी भूरी प्रशंसा करते रहे हैं । डॉक्टर रोहित चौबे का आम जनमानस के लिए चिकित्सीय सेवा भाव अति सराहनीय रहा ।प्रीतमनगर ही नहीं आसपास के इलाकों में भी इनकी कार्यों की जमकर सराहना हो रही है ।