कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हाल में संसद से पारित कृषि संबंधी विधेयकों को वापस लिया जाए और किसानों के लिए न्यूनतमसमर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी सुनिश्चित की जाए। कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में कांग्रेस के ‘स्पीक अप फॉर फारमर्स’ अभियान के तहत वीडियो जारी कर उन्होंने यह दावा भी किया कि ये प्रस्तावित कानून किसानों को खत्म करने वालेहैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘किसानों पर आक्रमण चालू है। सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और फिर कोरोना के समय किसानों को एक रुपया नहीं दिया गया। अब उनको मारने की कोशिश की जा रही है। किसानों को कारपोरेट का गुलाम बनाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये तीन भयंकर कानून (प्रस्तावित) किसानों को खत्म करने के कानून हैं, किसानों पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले कानून हैं।’’कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम आपके (किसान) साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे, मिलकर हम रोकेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार से मैं कहना चाहता हूं कि आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया तो बहुत जबरदस्त नुकसान होने वाला है। ये कानून आप वापस लीजिए, समय ज़ाया मत कीजिए। एकदम इन कानूनों को वापस लीजिए और किसान को एमएसपी की गारंटी दीजिए।’’ अभियान के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूरे देश के किसान एकजुट होकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। विधेयकों में एमएसपी का प्रावधान न होना, ठेके पर खेती और मंडी व्यवस्था काखात्मा किसानों की मेहनत पर कुल्हाड़ी चलाने जैसा है। इस अन्याय के विरूद्ध आज सारा भारत एकजुट है।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कृषि उपज विपणन (एपीएमसी) कानून आज किसानों के बड़े तबके के लिए एक सुरक्षा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मूल्य निर्धारण का एक संकेत है जिसके आधार पर बाजार कीमतें तय करता है। उन्होंने दावा किया कि ये विधेयक एमएसपी के इस महत्व को खत्म कर देंगे और एपीएमसी कानून भी निष्प्रभावी हो जाएगा।
Related posts
-
जानिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए आपके पास कुछ... -
Market में आया असली जैसा नकली 500 रुपये का नोट, MHA ने जारी किया हाई अलर्ट, ऐसे करेंगे फर्क
इन दिनों बाजार में 500 रुपये का एक नकली नोट आया है। ये नोट पूरी तरह... -
एक्स को ‘भारत में नंबर 1 न्यूज़ ऐप’ बताने वाले पोस्ट पर Elon Musk ने दी ये प्रतिक्रिया
स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की...