प्रश्नोत्तरी व संदेशमूलक लोकगीत के माध्यम से युवाओं से मतदान के लिए की गयी अपील

सी.बी.सी. द्वारा राजकीय आईटीआई नैनी के युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक
  प्रयागराज । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज की ओर से जिले के ग्रामीण और शहरी मतदाताओं पर केन्द्रित विशेष कार्यक्रम के आयोजन किये जा रहे हैं जिनमें संगोष्ठी, व्यख्यान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ दो जागरूकता रथ का भी संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत आज इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में प्रधानाचार्य सुजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर किया गया जिसमें संस्थान की छात्र छात्राएं एवं सभी स्टाफ शामिल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को वोट डालने का अधिकार है वे अपनी स्वेच्छा से समाज को मजबूत, विकास एवं उन्नति करने वाले व्यक्ति को चुन सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी 25 मई को सभी मतदाता मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्य करें। श्री पाण्डेय द्वारा उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने और मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गयी।
  इस अवसर पर ब्यूरो के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत द्वारा स्वीप पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संचालित की गयी और शिवम यादव, शोभित सिंह, मोहित तिवारी, सुधीर कुमार, सौरभ यादव, आंचल प्रजापति, नेहा सिंह, विशाल कुमार को विभाग की ओर से अतिथियों व बालमुकुन्द सिंह क्षेत्रीय प्रचार सहायक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार सत्यार्थी लोकगीत पार्टी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संदेशमूलक लोकगीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी लोगों ने खूब तालियां बजायी। कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के राम मूरत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगीना सिंह, सुशीला, रश्मि श्रीवास्तव, अनिता सरोज, प्रियंका विश्वकर्मा, रंजना शुक्ला, धीरजन सिंह, अजय सिंह, रश्मि सिंह, ज्योति पाण्डेय, रश्मि शुक्ला, पुष्पा, एकता उमरीया, आकाश विश्वकर्मा, नितीश शुक्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने बताया कि कल नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment