प्रशासन द्वारा बैनामा धारक को मिला कब्जा, दबंगों ने की मारपीट

प्रयागराज ! करनाईपर, स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हसनपुर मय चकमन्सूर निवासिनीय मीना देवी पत्नी कालीचरण प्रजापति ने करीब 8 माह पहले दूधनाथ प्रजापति से एक पक्का मकान सहित भूमिधरी जमीन का बैनामा लिया था। जिसमें बैनामे के बाद उनका कब्जा दूधनाथ के परिवारी जनों ने नहीं लेने दिया था। जिसका विवाद एसडीएम कोर्ट में 6 माह तक चला। जिसमें एसडीएम फूलपुर अम्बरीश कुमार बिंद ने मीना देवी के पक्ष में हुए निर्णय के अनुसार आज बुधवार 24 नवंबर को मय पुलिस फोर्स के साथ बैनामा धारक को कब्जा दखल कराया। कब्जा दखल के बाद जैसे ही एसडीएम फूलपुर तथा थाना बहरिया की पुलिस फोर्स वहां से हटी। तो दबंगों ने पुनः कब्जा करने के उद्देश्य से बैनामा धारक मीना देवी और उनके परिवारी जनों के ऊपर एक राय होकर हमला कर दिया। जिसकी सूचना पाकर थाना बहरिया के कार्यवाहक प्रभारी हीरालाल मय हमराह घटनास्थल पर पहुंचे। तो दबंगों ने पुलिस फोर्स के ऊपर भी उग्र रूप धारण करके गाली गलौज करने लगे। जिसके पश्चात कार्यवाहक प्रभारी ने मौके से चंद्र प्रकाश प्रजापति, ज्ञान प्रकाश प्रजापति, सुरेंद्र प्रताप प्रजापति, जियालाल, मंगल प्रजापति, सुरेंद्र प्रताप प्रजापति, लालजी, रामकली, आरती प्रजापति को पकड़कर थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment