चरखी दादरी सहित कई शिविर मे हुआ विशाल अन्नक्षेत्र का आयोजन
प्रयागराज। राजस्थान के सूरजकुंड के कुंभलगढ़ के प्रसिद्ध संत स्वामी अवधेश चैतन्य जी महराज की ओर से माघ मेला के सेक्टर पांच में स्थित चरखी दादरी आश्रम में शनिवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों संत-महात्मा और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वामी अवधेश चैतन्य महराज ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में माघ मास मे कल्पवास करते हुए संत-महात्मा और श्रद्धालुओं के बीच अन्नक्षेत्र चलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक और केंद्र बिन्दुसंत-महात्मा और कल्पवासी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे मे सबसे जरूरी है कि प्रत्येक सनातन धर्मी को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार माघ मास में तीर्थराज प्रयाग में कल्पवास करते हुए कथा,प्रवचन, हवन करते हुए अन्नदान जरूर करना चाहिए इससे साक्षात मोक्ष की प्राप्ति होती है। स्वामी अवधेश चैतन्य महराज की ओर से मेलाक्षेत्र के कई शिविरों मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहा बडी संख्या मे संत और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज, स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती, स्वामी रामदेव आश्रम, आचार्य पियूष , आचार्य सत्यम, आचार्य अनुज, अनिल कुमार सहित अन्य लोग थे।