प्रयागराज में स्विगी से जुड़े हैं 1,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट पार्टनर्स

स्विगी से सैकड़ों डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को मिला है रोजगार और हजारों ग्राहकों को मिल रही है सेवा
प्रयागराज ।ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में परिचालन का विस्तार किया है। अब इन शहरों में भी कंपनी ऑनलाइन डिलीवरी की सेवा प्रदान कर रही है। पूरे शहर में विभिन्न रेस्टोरेंट के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ विकल्प देने की प्रतिबद्धता के साथ स्विगी घर बैठे पसंदीदा डिश पहुंचाते हुए स्वाद के दीवानों को लुभा रहा है। स्विगी की सुविधा जल्द ही देवरिया सिटी, मैनपुरी, पिलखुआ, बलिया और गाजीपुर में भी उपलब्ध होगी, जहां ग्राहक घर बैठे अपनी पसंदीदा डिश ऑर्डर कर सकेंगे।
प्रयागराज में ग्राहकों की पसंद बने हैं तीन रेस्टोरेंट
अपने ऐतिहासिक गंतव्यों और शानदार खानपान के लिए प्रसिद्ध शहर प्रयागराज में लोग स्विगी के माध्यम से घर बैठे अपनी पसंद के भोजन का आनंद लेने में सक्षम हुए हैं। यहां स्विगी पर ईट ऑन, सागर रत्ना और आर्यन्स सबसे लोकप्रिय रेस्टोरेंट के रूप में सामने आए हैं। प्रयागराज में ग्राहकों को 1,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट से अपनी पसंदीदा डिश को अपने घर पर मंगाने का मौका मिलता है।
प्रयागराज में स्विगी की मौजूदगी पर फूड मार्केटप्लेस, स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने कहा,‘हमने जबसे प्रयागराज में स्विगी को लॉन्च किया है, हम यहां सबसे पसंदीदा डिलीवरी प्लेटफॉर्म में से एक बनकर सामने आए हैं, जो स्वाद के दीवानों को घर बैठे उनकी पसंद की डिश को कम से कम समय में उनके पास पहुंचा रहे हैं। हम इस सफर में सतत सहयोग और लोगों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प देने के लिए अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स का भी आभार जताते हैं।’
विकास की राह पर हैं रेस्टोरेंट पार्टनर
स्विगी ने प्रयागराज में ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहे रेस्टोरेंट्स के कारोबार में लगातार वृद्धि दर्ज की है। रेस्टोरेंट पार्टनर्स लगातार प्लेटफॉर्म की शानदार टेक्नोलॉजी एवं 561 से ज्यादा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के नेटवर्क के साथ नया कस्टमर बेस बना रहे हैं और अपनी कमाई बढ़ा रहे हैं। पूरे प्रयागराज में इस समय 1000 से ज्यादा और पूरे उत्तर प्रदेश में 17,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट पार्टनर स्विगी से जुड़े हैं और राज्य में लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं।
रेस्टोरेंट पार्टनर्स क्या कहते हैं
पिछले चार साल से स्विगी से जुड़े रहने के बाद ईट ऑन के मालिक मोहम्मद नफीस ने कहा, ‘स्विगी ने हमें हर महीने अपने कारोबार में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी पाने में मदद की। हमने कई नए ग्राहक जोड़े हैं, जो एप की मदद से ऑर्डर करते हैं। रेस्टोरेंट से दूर रह रहे लोगों तक पहुंच बढ़ने से हमारा कस्टमर बेस 200 प्रतिशत तक बढ़ा है। ग्राहकों को एक फायदा यह भी है कि उन्हें उनका पसंदीदा भोजन घर बैठे डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम इस तरह का नया मौका और विकास की नई राह देने के लिए स्विगी का धन्यवाद करते हैं।’
उत्तर प्रदेश के फूड मार्केटप्लेस में हो रहा विकास
उत्तर प्रदेश स्विगी के लिए महत्वपूर्ण बाजार रहा है, जहां साल दर साल कंपनी का फूड डिलीवरी बिजनेस बढ़ा है। राज्य के 58 शहरों में लोगों का पसंदीदा विकल्प बनने के बाद स्विगी अपनी मौजूदगी को और बढ़ा रहा है। अब ग्राहकों को स्विगी की सेवा एटा, खलीलाबाद, हाथरस, महोबा, शामलीऔर बेला प्रतापगढ़ में भी मिल सकेगी। दिसंबर में स्विगी पांच और शहरों- देवरियासिटी, मैनपुरी, पिलखुआ, बलिया और गाजीपुर में भी लॉन्चिंग के लिए तैयार है।
स्विगी के बारे में:
2014 में स्थापित स्विगी आज भारत का अग्रणी ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिसका लक्ष्य सेवा में सहूलियत के साथ शहरी उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बनाना है। स्विगी सैकड़ों शहरों में 2,00,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट से ग्राहकों को जोड़ रहा है। इसकी क्विक ग्रॉसरी सर्विस इंस्टामार्ट भी 25 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। स्विगी ने हाल ही में डाइनआउट का विकल्प भी जोड़ा है। देशभर के 20 शहरों में इसके माध्यम से ग्राहक डाइनआउट व इवेंट्स के लिए बुकिंग करते हुए शानदार डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। नवीनतम टेक्नोलॉजी के प्रयोग से स्विगी आसान, तेज और भरोसेमंद डिलीवरी सर्विस देता है। स्विगी के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के माध्यम से डिलीवर होने वाले हर ऑर्डर में ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए फास्ट डिलीवरी, नो मिनिमम ऑर्डर वैल्यू, लाइव ऑर्डर ट्रैकिंगऔर 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट सर्विस जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

Related posts

Leave a Comment