प्रयागराज। कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद बुधवार को एक महिला समेत कुल नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासन हरकत में आ गया।
उक्त जानकारी कोविड प्रभारी डॉ.ऋषि सहाय ने देते हुए बताया कि आज बुधवार को नौ पाजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें एक महिला प्रतापगढ़ की रहने वाली दुर्गा देवी बाहर से आई है। उसे प्रतापगढ़ में एकांतवास (कोरेनटाइन) में रखकर सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था। अन्य आठ लोग मोहम्मद साहब उद्दीन, मो.यासीन, अजय, शम्भूनाथ, अशोक, आशीष, नितिन और कृष्ण कुमार हैं। सभी लोगों को कोरोना लेवल वन अस्पताल बनी कोटवा में भर्ती कराया गया और उक्त लोगों के सम्पर्क आने वालों की सूची तैयार की जा रही है।