प्रयागराज में ट्रक की टक्कर से अधिवक्ता समेत दो की मौत

प्रयागराज। हण्डिया थाना क्षेत्र के भेष्की गांव के समीप सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर से अधिवक्ता समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
हण्डिया के रतिपुर गांव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय 52वर्ष पुत्र शोभनाथ पाण्डेय हाईकोर्ट में वकालत करके दो पुत्र और दो बेटियों एवं पत्नी उषा देवी का भरण करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कोर्ट जाने के लिए अशोक कुमार पाण्डेय हण्डिया के ही धौरहरा गांव निवासी बृजलाल 70वर्ष पुत्र जगदेव को मोटर साइकिल से लेकर निकला। रास्ते में उसकी मोटर साइकिल में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे किसान बृजलाल एवं अधिवक्ता गम्भीर रूप् से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जा रही थी कि रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने अधिवक्ता एवं किसान के घर सूचना दी। सूचना पर दोनों के परिजन बदहवास हालत में पहुंचे। पुलिस ने दोनों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की और दोनो शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related posts

Leave a Comment