प्रयागराज में अवैध असलहा कारखाने का खुलासा, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज। शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने मंगलवार दोपहर असलहा बनाने के कारखाने का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से निर्मित व अर्ध निर्मित आधा दर्जन से अधिक तमंचा एवं जिन्दा व खोखे समेत पच्चीस कारतूस तथा बनाने के उपकरण बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने मंगलवार की शाम बताया कि पकड़े गए अरोपितों में चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के ओबरी गांव निवासी प्रीतम सिंह उर्फ संतोष सिंह पुत्र इन्द्रपाल इससे पूर्व भी इसी कारोबार के मामले में जेल जा चुका है। इसका दूसरा साथी कौशाम्बी के सराय अकिल थाना क्षेत्र में स्थित तिलहापुर गांव निवासी संतोष सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह है।
चैधरी ने बताया कि उक्त दोनों अपराधी जनपद में असलहा बनाकर तस्करी करते है। एक तमंचा सात हजार से आठ हजार में बेंचते है। दोनों ही असलहा तस्करी एवं कारतूस तस्करी का गिरोह संचालित करते है। पूंछताछ के दौरान दोनों ने जो जानकारी दी है। उसके मुताबिक गिरोह में सक्रिय अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
शंकरगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश कुमार,उपनिरीक्षक कासिम खां एवं पूरी टीम मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर अभयपुर मुर्गी फार्म के समीप से गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण एवं पुर्जे, कटर, पांच ब्लैट, आरीम, सात पत्तिया, लोटा की पाइप, स्प्रिंग, कीलें, रिपिट,दो तमंचा बारह बोर, तीन तमंचा 315 बोर के और चार अर्धनिर्मित और खोखे एवं कारतूस की संख्या कुल पच्चीस है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment