प्रयागराज । प्रयागराज मण्डल की टीम ने यात्री गाड़ियों के परिचालन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 475 यात्री गाड़ियो को परिचालित कर नया कीर्तमान स्थापित किया । 250 मेल एक्सप्रेस, 121 पसेन्जर और 104 ‘ट्रेन ऑन डिमांड’ गाड़ियों सहित कुल 475 गाड़ियों का परिचालन किया गया ।
वर्तमान में चल रहे मेंटेनेंस कार्यो, स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेंट्रल पर निर्माण कार्य, 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के निर्बाध रूप से चलाने के साथ साथ मण्डल के सभी विभागों के बेहतर समन्वय के फलस्वरूप रिकार्ड गाड़ियों का परिचालन किया जा सका । इस उपलब्धि में सभी विभागों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया ।
मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ला ने इस शानदार उपलब्धि के लिए के यातायात विभाग के टीम की प्रशंसा की और भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि परिचालन के कर्मचारियों की मेहनत और लगन उत्तर मध्य रेलवे को नई ऊंचाई तक ले जाएगी ।