प्रयागराज मण्डल को माह अप्रैल से नवम्बर 2021 तक टिकट चेकिंग से हई

प्रयागराज मण्डल द्वारा बिना टिकट, अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों, बिना बुक सामान एवं स्टेशन परिसर व् ट्रेन में गन्दगी फैलाने वालो के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाता है| इसी क्रम में निरंतर चलाये गए अभियानों के फलस्वरूप माह अप्रैल से नवम्बर 2021 तक बिना टिकटअनियमित यात्राबिना बुक सामानगंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया|  इस दौरान  कुल 477537 यात्रियों को पकड़ा गया,  जिनसे कुल रु० 30,66,73,580/-(रुपया तीस करोड़छाछठ लाखतिहत्तर हजारपांच सौ अस्सी मात्र)  जुर्माना सहित वसूल किया गया| इसमें 463795 बिना टिकट यात्रियों से रु० 30,49,46,635/- अनियमित यात्रा करने वालेबिना बुक सामान एवं गन्दगी फैलाने वाले 3760 यात्रियों से रु० 6,10,445/- जुर्माना वसूला गया तथा ट्रेनप्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर में बिना मास्क पहने 9982 लोगों से रू0 11,16,500/-जुर्माना वसूला गया।

यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलायें एवं रेल प्रशासन का सहयोग करें।

Related posts

Leave a Comment