प्रयागराज मण्डल में दिनांक 11.12.2023 से 17.12.2023 तक अंतर्राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है | इसी क्रम में आज दिनांक 14.12.2023 को प्रयागराज मंडल के मंडल कार्यालय के संकल्प हाल में मंडल रेल प्रबंधक श्री हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता ‘उर्जा संरक्षण’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया| इस सेमिनार में प्रयागराज मंडल के प्रयासों से ऊर्जा संरक्षण पर उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रयागराज मंडल के विशेष प्रयासों से गत वर्ष की तुलना में 22.29 फीसदी कम विद्युत खर्च की गयी जिससे रेलवे को 8.8 करोड़ रुपये की बचत हुयी.
प्रयागराज मंडल ने उर्जा संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए दिनांक 13.12.2023 को बाल वाटिका विद्यालय और टेंडर फीट विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में बाल वाटिका विद्यालय के रिया सरोज- कक्षा-4 (प्रथम स्थान), आयुष निषाद- कक्षा-5 व् सुधानशी- कक्षा-3 (द्वितीय स्थान) एवं दीप राज- कक्षा-5 (तृतीय स्थान) प्राप्त हुआ और टेंडर फीट विद्यालय के अर्शिता कुमारी – कक्षा-5 (प्रथम स्थान), अशिका- कक्षा-5 (द्वितीय स्थान) एवं आयात इमरान अली- कक्षा-5 (तृतीय स्थान) प्राप्त हुआ. चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मंडल रेल प्रबंधक श्री हिमांशु बडोनी ने पुरस्कार प्रदान किये एवं उन्हें शुभकामनाएँ दी.
इस सेमिनार में श्री संजय सिंह – अपर मण्डल रेल प्रबंधक (सामान्य), श्री नवीन प्रकाश – अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), श्री कुंवर सिंह यादव, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |