प्रयागराज मंडल ने कोहरे के मौसम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों पर किया बैठक

प्रयागराज  । प्रयागराज मंडल के संकल्प सभाकक्ष में कोहरे के दौरान की जा रही तैयारियों पर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल  मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया|  बैठक के प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी  विकास कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोहरे के दौरान की जा रही तैयारियों के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक  एवं उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया।
बैठक में लोको पायलट एवं असिस्टेंट लोको पायलट के  रिफ्रेशर कोर्स, क्रू एवं गार्ड के प्री मेडिकल परिक्षण को दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक पूरा करने के साथ-साथ अन्य रेलवे से आए लोको पायलट एवं असिस्टेंट लोको पायलट की काउंसलिंग पर भी चर्चा की गई। बैठक में मॉडिफाइड ऑटोमेटिक सिगनलिंग सेक्शन (MASS)  की टेस्टिंग तथा इन खंडो में गाड़ियों के संचालन करने वाले क्रू की ट्रेनिंग के साथ-साथ मॉडिफाइड ऑटोमेटिक सिगनलिंग सेक्शन में संचालन से सम्बंधित पेम्पलेट एवं पोस्टर्स के वितरण पर भी चर्चा की गई|
  बैठक में यह भी बताया गया कि प्रयागराज मंडल की सभी लॉबी में कोहरे के दौरान संचालन से सम्बंधित विषय पर स्टाफ की काउंसलिंग का कार्य दिनांक 20 अक्टूबर 2021  से ही प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में कोहरे के दौरान उपयोग की जाने वाली फौग सेफ्टी डिवाइस, सिग्नल लोकेशन बुक, वॉकी टॉकी, ट्राई कलर टॉर्च, डेटोनेटर, पोर्टेबल टेल लैंप आदि की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। बैठक मैं स्टॉप सिग्नल से पहले सिग्मा बोर्ड, लाइम मारकिंग, रेट्रो रिफ्लेक्टिव बोर्ड के साथ-साथ सभी खंडो के सिग्नल की दृश्यता के निरीक्षण व सिग्नल के पावर बैकअप की सप्लाई पर भी चर्चा की गई। बैठक के क्रम में सभी लोको  के केबिनों  को प्रॉपर सील करने तथा उसमें उपलब्ध हीटर एवं वाइपर की जांच को 30 नवंबर 2021 तक पूरा करने के साथ-साथ अन्य उपकरणों की जांच के भी निर्देश मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दिए गए|  इसी क्रम में रनिंग रूम एवं लॉबी को  एयर टाइट बनाने तथा रनिंग रूम में कंबलो, गिजरों एवं गर्म पानी की बोतलों  की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में लेवल क्रॉसिंग पर बने स्पीड ब्रेकरों की पेंटिंग एवं नाइट पेट्रोलिंग से संबंधित विषयों पर भी गहनता पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक  ने सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया|
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ सामान्य अजित कुमार सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ परिचालन  अमित मिश्र, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ इन्फ्रा  अतुल गुप्ता सहित मण्डल के सभी शाखाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे|

Related posts

Leave a Comment