प्रयागराज: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एवं यूपीवीए के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम अयोध्या द्वारा 9 से 11 सितंबर 2024 तक पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ” प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता ” संपन्न हुई। देर रात्रि खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मैच के संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रयागराज मंडल की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया पर अपनी टीम को जीत न दिला सकी और राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अयोध्या मंडल और प्रयागराज मंडल के बीच खेला गया था। जिसमें अयोध्या मंडल ने प्रयागराज मंडल की वॉलीबाल टीम को कड़े व संघर्षपूर्ण मुकाबले में 26 – 24, 25 – 20 व 25 – 23 अंकों से हराकर अयोध्या मंडल की वॉलीबाल टीम राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता की विजेता होकर प्रथम स्थान तथा प्रयागराज मंडल की वॉलीबाल टीम उपविजेता होकर द्वितीय स्थान प्राप्त की तथा आजमगढ़ मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि .वेद प्रकाश गुप्ता,विधायक अयोध्या ने उपविजेता टीम प्रयागराज मंडल की टीम के कोच मुकेश शुक्ला व कप्तान को ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं विजेता टीम अयोध्या मंडल की टीम के खिलाड़ियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी व मेडल प्रदान किया गया। उपविजेता टीम के विनीत दुबे, रिषभ गुप्ता, जैनुल आबदीन व दिव्यांशु का खेल बहुत ही शानदार व सराहनीय रहा। प्रतियोगिता की आयोजन सचिव एवं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या चंचल मिश्रा ने मुख्य अतिथि महोदय को बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में प्रयागराज मंडल की टीम ने आजमगढ़ मंडल की टीम को 5 सेटों के मैच में सीधे तीन सेटों में 29 – 27, 25 – 18 और 27 – 25 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था और अपने लीग के अन्य मैचों में प्रयागराज मंडल ने गोरखपुर मंडल को, कानपुर मंडल को तथा मुरादाबाद मंडल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता में उपविजेता होने पर टीम के सभी खिलाड़ियों व कोच को जनपद के पदाधिकारीयों व खिलाड़ियों ने बधाई दिया है। जिसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रयागराज विमला सिंह, म्योहाल प्रभारी संदीप गुप्ता आदि लोगों ने बधाइयां दी है।।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...