प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान

बिना टिकट और अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गए 328 यात्री, वसूल किए 2,11,250/- रुपये
प्रयागराज। सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं  सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है| इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है |
इसी क्रम में दिनांक 07.10.2023 को प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शशि भूषण के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय  हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
       इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी | जिसमें 162 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 131,950/- रुपए वसूल किए गए | जिसमे 162 यात्रियों को अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरुप स्वरूप 78,900/- रुपए वसूल किए गए| इसी क्रम में 04 लोगो से गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाने पर 400/- जुर्माना वसूल किया गया|
     इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक  दिनेश कुमार एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक  दिवाकर शुक्ला के साथ अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद रहे | उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

Related posts

Leave a Comment