फतेहपुर/ प्रयागराज। फतेहपुर कोतवाल तारकेश्वर राय जो कि 2021 में होलागढ़ थाने में थाना प्रभारी के रूप में पदासीन रहे उनके अच्छे ब्यौहार से समस्त क्षेत्रीय पत्रकार संतुष्ट रहे उसी प्रेमवश संपादक राहुल भारतीय व हर बात के संरक्षक राकेश शुक्ल के साथ राजेश कुमार मिश्र नीरज शर्मा शत्रुघ्न तिवारी ने कोतवाली फतेहपुर पहुंचकर कोतवाल तारकेश्वर राय से मुलाकात की कोतवाल ने बड़े ही गर्मजोशी से सभी पत्रकारों का स्वागत किए कोतवाल से मिलकर समस्त पत्रकार अत्यंत खुश हुए।
प्रयागराज के पत्रकारों ने कोतवाल फतेहपुर से की औपचारिक मुलाकात
