प्रभास की मेहमाननवाजी की मुरीद हुईं तमन्ना भाटिया

अभिनेता प्रभास के साथ काम करने वाले को-स्टार्स उनके स्वभाव की तारीफ करते हैं। इनके बीच एक और बात की चर्चा होती है, जो है प्रभास की मेहमाननवाजी। आखिर उनकी तारीफ कोई करे भी क्यों न? प्रभास अपनी टीम और को-स्टार्स को स्पेशल फील कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी प्रभास के मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की।

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तमन्ना भाटिया से प्रभास के साथ काम करने बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रभास रियल सुपरस्टार हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘प्रभास की मेहमाननवाजी कमाल की है। 30 डिशेज कहना बहुत आसान है, लेकिन सच में इतना कुछ करना बेहद मुश्किल। वह सभी के बारे में सोचते हैं और लोगों को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।’

तमन्ना ने बातों ही बातों में प्रभास के सीक्रेट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पता भी नहीं है कि उनके घर के खाने ने लोगों को दीवाना बना दिया है। प्रभास इस बात से अनजान हैं कि उनके इस नेचर का लोगों पर उनका कितना इम्पैक्ट है और उनका स्टारडम कितना बड़ा है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रभास की तारीफ हुई हो। इससे पहले प्रभास के कई को-स्टार्स उनकी मेहमाननवाजी से प्रभावित हो चुके हैं। उनके साथ काम कर चुकीं श्रद्धा कपूर से लेकर श्रुति हासन, पूजा हेगड़े और अमिताभ बच्चन तक सब ने शूटिंग के दौरान प्रभास द्वारा पेश किए गए स्वादिष्ट घर के बने खाने की तारीफ की।

Related posts

Leave a Comment