प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी के इफको फूलपुर इकाई पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ

प्रयागराज। प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी एवं  श्रीमती रेखा अवस्थी  इफको फूलपुर इकाई पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ।अतिथि गृह पर कार्यकारी निदेशक इकाई प्रमुख  संजय कुदेशिया व श्रीमती विनीता कुदेशिया ,अन्य संयुक्त महाप्रबंधक व उपमहाप्रबंधक सपत्नीक, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं इफको कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर अपने प्रबंध निदेशक व इफको परिवार की प्रथम महिला का स्वागत किया।मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल  दिनेश सिंह एवं सुरक्षा गार्डों ने प्रबंध निदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी इफको फूलपुर इकाई में आगामी तीन दिवसीय दौरे पर है। जिसमें इफको परिसर में नवीनीकृत श्रीराम मंदिर का प्रतिष्ठान व संयंत्र भ्रमण है।उन्होंने बोर्ड रूम में वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक की जिसमें उन्हें तकनीकी प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के ऑफिस पर गए जिसमें उनका स्वागत इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  संजय कुमार मिश्र व महामंत्री  स्वयं प्रकाश ने उनका स्वागत किया। प्रबंध निदेशक ने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की तारीफ किया एवं उन्हें चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने का निर्देश दिया। इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर उनका सम्मान किया।प्रबंध निदेशक ने उनके स्वागत में आए हुए बच्चों को बैग,वॉटर बोतल,चॉकलेट पैकट आदि गिफ्ट दिया। इस दौरान सोनू तिवारी, गौतम कुमार,एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात सायं 7 बजे सामुदायिक केंद्र में भजन संध्या  का आयोजन किया गया जिसमे लखनऊ से आये अग्निहोत्री बंधुओं शानदार प्रस्तुति दी। इसके पश्चात मैत्री पार्क में रात्रि भोजन का प्रबंध किया गया था।भजन संध्या में प्रबंधक निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी व श्रीमती रेखा अवस्थी, कार्यकारी निदेशक इकाई प्रमुख  संजय कुदेशिया व श्रीमती विनीता कुदेशिया, महाप्रबंधक  गिरीधर मिश्र,उपमहाप्रबंधक का0 एवं प्रशा0  दानवीर सिहं, वित्त एवं लेखा प्रमुख  एस.के.सिंह,संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः  ए.पी. राजेन्द्रन, संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, संतोष कुमार शुक्ला,डॉ. अनीता मिश्रा , पी.के.सिंह, संजय भंडारी, पी.के. पटेल, अरुण कुमार,कार्डेट प्रधानाचार्य  राजेन्द्र यादव,विशिष्ठ कार्य अधिकारी  डी.पी.एस. तोमर, अन्य समस्त उपमहाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष,एवं वरिष्ठ अधिकारी सपत्नीक उपस्थित रहे।इस दौरान इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्र व महामंत्री  स्वंय प्रकाश,इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष  पंकज पाण्डेय व महामंत्री  विनय यादव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment