नारीबारी,
से प्रमोद बाबू झा, सामाजिक सद्भाव के माहौल मे शंकरगढ अंतर्गत झंझरा चौबे मे कुसुम कली साकेत का विवाह दो दिन पूर्व हुआ बारात मप्र के देवतालाब से आयी थी ,इस शादी मे खास बात यह रही कि ग्राम प्रधान पृथ्वीराज साहू ने वैदिक विधि से मंत्रोच्चार के वीच कन्यादान किये और नव दम्पत्ति को सुखमय जीवन का आशिर्वाद दिया इस मौके पर कन्या के परिजन रामायण प्रसाद साकेत दिवाकर साकेत के अलावा गाव के स्वयंवर लाल तिवारी चंद्र मणि व रामदेव सहित ग्राम वासी मौजूद रहे ,लोगो ने प्रधान के इस कार्यक्रम मे भूमिका को सराहा, ग्राम प्रधान श्री साहू ने कहा कि हमे कन्यादान करने का सौभाग्य मिला ,और काफी खुशी हुई ,