प्रधानमंत्री जी के आगमन से पूर्व, महापौर ने शिवालय पार्क का किया निरीक्षण

तय समय पर अधूरे कार्यों को करने का दिया निर्देश-  महापौर
=========================
 प्रयागराज । महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने अरैल में बन रहे विशाल शिवालय पार्क का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारीयों को निर्देशित किया कि अधूरे कार्य को तय समय पर पूरा किया जाए एवं महापौर ने शिवालय पार्क की सराहना करते हुए कहा इस पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन, समुद्र मंथन, कुल 11 एकड़ में बनेगा, इस शिवालय पार्क से नैनी सहित प्रयागराज वासियो के लिए भगवान शिव जी का दिव्य दर्शन होगा, जिसमें देश विदेश से आने वाले करोड़ों तीर्थ यात्रियों का पर्यटन स्थल बनेगा, जिसमें देश के प्रमुख शिव मंदिरों के आकार की मंदिर स्थापित होगी ।
महापौर ने कहा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के आगमन से पूर्व पार्क के बचे हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे, उनके आगमन पर यह पार्क तैयार हो जाएगा,
महापौर ने कहा यह एक पार्क या पर्यटन स्थल के लिए कलाकृतियों और सुविधाओं की एक सूची प्रतीत होती है, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ तीर्थ पर्यटन स्थल की कलाओं का महत्वपूर्ण केंद्र होगा, जिसमें शिव की शक्ति का बोध होगा ।
 महापौर ने शिवालय पार्क के निर्माण में लगे कर्मचारियों से संवाद भी किया और बताया कि रात दिन 600 से अधिक मैनपॉवर और आधुनिक यंत्र लगाए गए हैं जिससे जल्द ही यह पार्क पूर्ण होकर देश और दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत करेगा ।
 महापौर ने प्रयागराज के सम्मानित जनता जनार्दन से आग्रह भी किया और कहा यह विशाल शिवालय पार्क का अवलोकन कर आप भी प्रचार प्रसार करें जिसे देखने के लिए देश और दुनिया से लोग आए ।
इस मौके पर मुख्य अभियंता नगर निगम सतीश कुमार,  क्षेत्रीय पार्षद रण विजय सिंह डब्बू, मयंक यादव, अनुप पासी संजय कुमार, बालराज पटेल, विवेक अग्रवाल दिनेश विश्वकर्मा रूद्र सिंह आदर्श सिन्हा आदि ।

Related posts

Leave a Comment