प्रधानमंत्री की बातों को आत्मसात कर स्वस्थ और स्वच्छ रखे अपना शहर- पवन श्रीवास्तव

 प्रयागराज  । वाराणसी में संपन्न हुए अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन के सीधे प्रसारण को सुनने हेतु नगर निगम सदन में प्रयागराज के प्रमुख पार्षद उपस्थित हुए l जहां देश भर से आए हुए महापौर के साथ-साथ नगर निगम के पार्षद एवं अधिकारी गणों ने भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के ओजस्वी उद्बोधन को सुना जिसमें उन्होंने संपन्न हुए सम्मेलन को संभावनाओं का सम्मेलन बताया उन्होंने सम्मेलन काशी में संपन्न करने के पीछे नए काशी का दर्शन और काशी को पूरे देश के लिए मॉडल के रूप में स्थापित करना तथा पुरानी स्मृतियों के साथ विकास की पराकाष्ठा का दर्शन कराना बताया उन्होंने महापौर नगर निगम के अधिकारी एवं पार्षद गणों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मां गंगा का दर्शन कर स्वच्छता का संकल्प ले कर स्वस्थ मानसिकता से स्वच्छता को आगे बढ़ाएं उन्होंने सभी वार्डों में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा सुंदरीकरण की प्रतिस्पर्धा अपने अपने शहर का जन्मदिवस मनाने महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई एवं रखरखाव सैम तथा एनसीसी कैडेट द्वारा और महापुरुष के द्वारा समाज हित में किए गए  उल्लेखनीय कार्य को प्रचारित प्रसारित करना अपने शहर के सबसे उत्कृष्ट उत्पाद से शहर की पूरे विश्व में पहचान बनाने की बात भी कही l उन्होंने किसी भी नए निर्माण में दिव्यांग जन के लिए उनकी उपयोगी वस्तुओं का प्राथमिकता के आधार पर भी निर्माण कराने तथा पीएम स्व निधि योजना पर जोर देने को कहा l
    प्रधानमंत्री ने सड़क के किनारे दुकान लगाकर तथा गली गली घूम कर सामान बेचकर अपने परिवार के भरण-पोषण  करने वाले लोगों को बहुमूल्य और मूल्यवान बताया उन्होंने कहा कि हम सब के जीवन यात्रा के लिए रेहड़ी और पटरी दुकानदार बहुत मजबूत अंग हैं इन की मजबूती के लिए पीएम स्व निधि योजना को प्राथमिकता के आधार पर मजबूती से कार्य करना और इन्हें डिजिटल पेमेंट के लिए भी प्रेरित करना चाहिए जो भविष्य में इन्हें बड़ा व्यवसाई बनाने में सहायक सिद्ध हो l
     उक्त अवसर पर पार्षद पवन श्रीवास्तव भोला तिवारी मनोज कुशवाहा रामकुमार यादव कमलेश तिवारी  कमलेश दादा दीपेश यादव पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता एवं नगर निगम के अधिकारी गण उपस्थित रहे l

Related posts

Leave a Comment