प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो के लिए मण्डलीय चयन छह फरवरी को

प्रयागराज। कानपुर में प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 11 फरवरी तक आयोजित है। जिसके लिए चयन हेतु पहले जिला स्तरीय एवं बाद में मण्डल स्तरीय चयन होगा।
उक्त जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रयागराज अनिल तिवारी ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मण्डलीय टीम के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल्स 05 फरवरी को प्रातः नौ बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में होगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी मण्डल स्तरीय चयन में भाग लेंगे। मण्डल स्तरीय चयन छह फरवरी को प्रातः दस बजे उक्त स्टेडियम में किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने मूल प्रमाण पत्रों व छायाप्रति के साथ मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रशिक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment