प्रयागराज। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता बाराबंकी में 14 से 21 मार्च तक तथा सब जूनियर बालिका बरेली में 23 से 30 मार्च तक आयोजित है।
यह जानकारी प्रयागराज के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिल तिवारी ने देते हुए बताया है कि प्रतियोगिता जूनियर स्तर पर भाग लेने के लिए टीम के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल्स तीन मार्च को एवं मण्डल स्तरीय ट्रायल्स पांच मार्च को कैण्ट मैदान, सदर प्रयागराज में किया जायेगा। ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ी की जूनियर बालिका की आयु एक जनवरी 2002 से 31 दिसम्बर 2006 के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय सब जूनियर बालिका फुटबाल ट्रायल्स का आयोजन 04 मार्च को तथा मण्डल स्तरीय ट्रायल्स 05 मार्च को कैण्ट मैदान, सदर प्रयागराज में किया जायेगा। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु एक जनवरी 2005 से 31 दिसम्बर 2007 के मध्य होनी चाहिए। भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपने पात्रता प्रमाण पत्र के साथ कैण्ट मैदान में फुटबाल प्रशिक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।