प्रयागराज। सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यालयों को दो अप्रैल तक बन्द रखने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज की सचिव रूबी सिंह ने गुरूवार को कहा है कि शासनादेश के अनुपालन में नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव से बचाव के लिए प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को दो अप्रैल तक बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए विद्यालय पूर्णतः बन्द रहेंगे। विद्यालय में किसी प्रकार की संगोष्ठी एवं बैठकों का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, अनुचरों की उपस्थिति अपेक्षित नहीं है।