प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए आॅनलाइन बिरहा गायन प्रतियोगिता

प्रयागराज। कोरोना संक्रमण काल में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा लोक संस्कृति से जुड़े लोक कलाकारों विशेषतया ग्रामीण बिरहा कलाकारों के लिए आॅनलाइन बिरहा गायन प्रतियोगिता सात राज्यों में शुभारम्भ हो गया है। यह आॅनलाइन प्रतियोगिता केवल उत्तर प्रदेश के लोक कलाकारों के लिए आयोजित की जा रही है।

उक्त आॅनलाइन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य लाॅकडाउन की अवधि में लोक कलाओं की प्रतियोगिताओं के माध्यम से सांस्कृतिक एकता की भाव भूमि को मजबूती प्रदान करना व लोक कलाओं से जुड़े लोक कलाकारों को मंच प्रदान करना है। केन्द्र द्वारा उत्तर प्रदेश के बिरहा गायन के कलाकारों हेतु आडियो- विजुवल के माध्यम से आयोजित इस बिरहा गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले कलाकार दलों को क्रमशः दस हजार, सात हजार पांच सौ तथा पांच हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो दलों को तीन-तीन हजार रूपया दिया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकार दलों की संख्या दल नायक को लेकर पांच से अधिक नहीं होनी चाहिए। कलाकार दल शारीरिक दूरी को ध्यान देते हुए अपने गायन से पहले अपना परिचय देगें फिर गायन को रिकार्ड कर 30 मई 2020 तक आडियो-वीडियों केन्द्र के ई-मेल पर भेज दें। इसके पश्चात् प्राप्त क्लिपिंग्स मान्य नहीं होगी।

Related posts

Leave a Comment