अविनाश मिश्र
प्रयागराज ! नैनी स्थित कई मोहल्लों में पिछले कई दिनों से समाज सुधारक, समाज सेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरदार पतविंदर सिंह अपने युवा सहयोगीयों के साथ स्वच्छता अभियान कई घंटे श्रमदान करते हुए मोहल्ले में रहने वाले लोगों के घर सुंदर,स्वच्छ बनाकर मोहल्ले वासियों को मोहल्ला सुपुर्द करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया l
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने श्रमदान करते हुए दीपावली त्यौहार के आगमन पर विभिन्न घरों में जाकर स्वच्छता ही स्वास्थ्य की पहचान है का संदेश देते हुए श्रमदान कर हाथों में रंगाई-पुताई ब्रश लेकर साफ सफाई पुताई करते हुए कहा कि स्वच्छता ईश्वर भक्ति के बराबर है केवल घर और पूजा स्थान ही स्वच्छ नहीं होना चाहिए बल्कि शरीर, मन और अपने आसपास के स्थान को भी साफ रखना चाहिए स्वच्छता ईश्वर की भक्ति का दूसरा रूप है सभी युवा एक साथ मिलकर अपने आसपास गरीब, निर्धन, कमजोर तबके के घरों में जाकर बराबर साफ- सफाई,रंगाई पुताई कर स्वच्छता बनाने का कार्य कर रहे हैंl
कौशल किशोर ने कहा कि दीप जलाकर वातावरण को प्रदूषण से बचाने की अपील करते हैं पटाखे नहीं बजाने से देश की प्रगति मैं आपका योगदान अविस्मरणीय बन जाएगा साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए हानिकारक पटाखों से बचना होगा l
विवेक यादव ने कहा कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के बढ़ते खतरे से इसलिए भी बचा जाना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है वायु प्रदूषण कोरोना वायरस से उपजी महामारी
करोना-19 के प्रकोप को बढ़ाने का काम कर सकता है यदि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरा बनने वाले हानिकारक पटाखों को चलाने से अपने को रोकना है l
रंगाई पुताई अभियान में प्रभात मोहन श्रीवास्तव ,हरिकेश,ज्योति प्रकाश, हरमन जी सिंह,सत्यम, आशीष, विवेक कौशल, दिलीप ठाकुर, अजीत चौधरी सहित कई युवाओं ने स्वयं सेवक की भूमिका अदा की l