प्रथमिक विद्यालय के ज्यादातर बच्चों के पास है ड्रेस

प्रयागराज । करनाईपुर, बहरिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मीरकपुर के पंजीकृत 218 बच्चों के सापेक्ष 181 बच्चों  पास फुल ड्रेस है। प्रधानध्यक चंद्रप्रकाश शुक्ला का कहना है कि 181 ही बच्चों की  अभिभावकों के खाते में पैसा जा चुका है और बच्चों के अभिभावको का के ,वाई,सी न होंने से पैसा ट्रांसफर नही पाया है। इस कारण उन बच्चों का ड्रस नही बन पाया है।

Related posts

Leave a Comment