प्रकाश पर्व पर लाल किले से देश को प्रधानमंत्री का संबोधन गौरवशाली क्षणl

भाजपा,सिखों के साथ थी और साथ ही हमेशा रहेगी-सरदार पतविंदर सिंह
नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सिख समाज की बैठक में कहां कि यह एक ऐतिहासिक घटना होने जा रही है हर एक भारतवासी को खुशी हो रही है कि 400 वर्ष में पहली बार इतिहास में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में(लाल किले )दिल्ली में मनाने जा रही है l यह सब हम सिख समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र  सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिख गुरुओं के सम्मान में निरंतर लगी हुई हैlलाल किले से ही साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की याद में डाक टिकट भी जारी किया जाएगा ।सिख गुरुओं के इतिहास को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल होने से प्रेरणादायक जीवन संदेश के बारे में हर भारतीय में जागरूकता उत्पन्न होगी।जिससे उनको पता लग सके कि सिख गुरुओं ने कितना बलिदान मानवता को बचाने के लिए,सनातन धर्म को बचाने के लिए किया है l पिछली सरकारों में कभी भी इतना ध्यान भारतीय संस्कृति,सभ्यता और आध्यात्मिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने में नहीं रुचि रखीl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिखों के साथ थी,साथ हमेशा ही रहेगी।।
वाहेगुरु जी का खालसा,वाहेगुरु जी की फतेह।।

Related posts

Leave a Comment