प्रयागराज । माघ मेला 2022 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर 17 जनवरी 2022 को समिति के सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र एवं मेला के प्रवेश मार्गों तथा स्थान घाट एवं प्रमुख मंदिरों पर यात्रियों का सहयोग स्नान करने दर्शन करने एवं सुचारु आवागमन ने किया गया. स्वयंसेवकों द्वारा सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु मार्क्स के प्रयोग एवं भीड़ भाड़ में दूरी बनाकर रखते के बारे में भी बताया गया. सेवा के क्रम में ही मेला अधिकारी राजीव नारायण मिश्र के निर्देशानुसार मेले के प्रवेश मार्गों पर समिति के स्वयंसेवकों द्वारा जनमानस के बीच मास्क का वितरण एवं कैंप कार्यालय के गेट पर सैनिटाइजेशन एवं प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई. सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने अरेल घाट झांसी घाट दशाश्वमेध घाट रामघाट सहित मंदिरों पर भी जनता का सहयोग किया .अन्य सहयोगियों में सतीश चंद्र बोस कुलदीप नायर प्रशांत सिंह लक्ष्मी कांत मिश्रा डॉक्टर भंवर सिंह चमन राम बाबू सिंह आदि का भी विशेष सहयोग रहा . समिति के सचिव ने बताया आगामी पूरे माह जिला अपराध निरोधक समिति अपने कैंप कार्यालय के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा मेला प्रशासन का सहयोग करती रहेगी ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...