प्रयागराज । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में लगभग 22 संगठनों के सैकड़ों पेंशनर्स व सेवारत कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी व उनके प्रतिनिधि गण शामिल होकर पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस प्रयागराज में अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता आर पी पांडे व संचालन संतलाल सोनकर ने किया संयोजन हरीश चंद्र श्रीवास्तव व साथियों तथा मीडिया प्रबंधन का कार्य श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष आर पी पांडे जी ने बताया कि हमारी पेंशनरों की प्रदेश सरकार से 24 मांगे हैं जिनमें प्रमुख रूप से
1. चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति करने में हीला हवाली ना हो ना ही पेंशनर्स को तंग किया जाय
2. पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना तत्काल लागू किया जाए
3. पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो
4. पेंशनर को 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर क्रमशाह 5% 10% व 15% पेंशन में बढ़ोतरी की जाए
5. पेंशनर्स की समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक तीन माह में जिलाधिकारी स्तर पर एक समीक्षा बैठक हो जिससे समस्याओं का निदान किया जा सके
6. पेंशन एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति आय कर मुक्त हो जैसे विधायकों व सांसदों की है क्योंकि यह आय नहीं जीवन निर्वाह भत्ता है
इसी क्रम में 18 अन्य मांगों को पढ़कर अध्यक्ष ने सुनाया जिस पर सभी ने करतल ध्वनि से इसका समर्थन किया
साथ ही जिला स्तर की 14 मांगों का मांग पत्र भी जिलाधिकारी प्रयागराज की ओर से आए हुए एसीएम टू सुदामा वर्मा जी को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन व जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन दोनों ज्ञापन सौंपा गया जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया जिस पर धरना प्रदर्शन का कार्य समाप्त हुआ
कार्यक्रम के दौरान पूर्व कमिश्नर आर यस वर्मा ने कहा कि सरकार हम पेंशनरों की बात नहीं सुन रही है जबकि ये अनुभव का खजाना है इनका लाभ सरकार को उठाना चाहिए हमारी जायज मांगे नहीं मानी गई तो हम प्रयागराज के लगभग 1,25000 पेंशनर्स सड़क पर उतरेंगे व आने वाले चुनाव में सत्ता पक्ष पार्टी के विरोध में मतदान करने के लिए बाध्य होंगे
इसी तरह से एस पी राय संयोजक पीसीएस एसोसिएशन प्रयागराज ने कहा कि सरकार कई ऐसे कार्यों में खजाने का पैसा अनावश्यक व्यय करती है उसको रोक कर पेंशनर्स की मांग मान ले तो वोट भी मिलेगा समस्या का समाधान भी हो जाएगा और विकास के कार्य होने लगेंगे,
इसी तरह अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे वह सभी मांगों का समर्थन किया जिसमें प्रमुख रुप से टी एन द्विवेदी, विकास भवन अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,सुशील कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह ,डॉक्टर बी के मिश्रा ,उमा नाथ मिश्रा ,गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, भीम शंकर सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,भगवती प्रसाद ,डॉ वीके श्रीवास्तव, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, संतलाल सोनकर ,विद्याधर त्रिपाठी, राममिलन मौर्य ,जय सिंह ,अयोध्या प्रसाद पटेल, मोहम्मद फारूक, अली अहमद, यश पांडे ,डॉक्टर एच,डी सिंह, सीएल गुप्ता, अमरनाथ दुबे, अनिल कुमार यादव, सी यस राठौर ,आदि अंत में सभी लोगों ने पेंशनर्स एवं कर्मचारी संगठन एकता जिंदाबाद ,हमारी मांगे पूरी हो, पूरी हो, भारत माता की जय के नारों के साथ व आर पी पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के बाद धरना प्रदर्शन का समापन हुआ व लोग अपने अपने घरों को गए