प्रयागराज पृथ्वी दिवस पर नगर निगम सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी पृथ्वी हमारी मा है हमे हर हाल मे पृथ्वी को बचाना होगा पृथ्वी की सेहत अनवरत बिगड रही है दुनिया मे कदम रखने से लेकर आखिरी सास तक हम पर प्यार लूटाने वाली ईस धरती को बचाये पर्यावरण बचाने जल संरक्षण करने हेतु जब
मिट्टी,हवा,जल,जमीन, जगल सब कुछ नकरात्मक रूप से प्रभावित हो रही है हमे ईनका खुब ख्याल रखना होगा जो हम नही रख रहे जल संसाधनो को सभाल कर रखना होगा बरगद,निम,पिपल को लगना होगा तभी हम शुद्ध आक्सीजन पा सकेगे आने वाली पीढी को सुरक्षित धरती सौपनी है तो पर्यावरण को लेकर गंभीरता से काम करना ही होगा आज के भागमभाग दौड़ की जिन्दगी से अगर आप थोडा समय निकाल कर पौधो के देखभाल के लिये निकाल ले तो ये भी एक पृथ्वी पर्यावरण के लिये बहुत बडी उपलब्धी होगी कुछ लोग पृथ्वी पर्यावरण के लिये बडे गम्भीर है कुछ संगठन भी ऐसे कार्य करके लोगो को जागरुक करती है आज जादा जरूरत है कि हम सब जादा से जादा पेड लगाये और सरकार से निवेदन है जो तलाव सुखे है या कब्जे मे है और जो कुये जहा है उस पर जरूर ध्यान दे कितने तलाबो पर कब्जा कर उस पर मकान माल घर बन रहे अगर पृथ्वी को पर्यावरण को बचाना है जो तलाब पटे है कब्जे है तो उनको खाली कराये अगर सरकार ऐसा अभी नही करती तो आगे गम्भीर से गम्भीर समस्याओ का सामना करना निश्चित है
पृथ्वी दिवस पर अनवरत पृथ्वी की सेहत हालत विगड रही बचाना दुकानजी
