पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 प्रयागराज  ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप • सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उ0नि० कैलाश चन्द्र मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पूरामुफ्ती में पंजीकृत *मु0अ0सं0 102/2022 धारा 498ए /504/506/376डी, 120बी भा0द0वि० व ½ दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 3/4 मुस्लिम • महिला विवाह के अधिकारों की सुरक्षा अधि0 2019 में वांछित अभियुक्त उसैद अहमद पुत्र जियाउद्दीन निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को हैप्पी होम बमरौली थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम
विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता:
उसैद अहमद पुत्र जियाउद्दीन निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
आपराधिक इतिहास
102/2022 धारा 498ए /504/506/376ड़ी, 120बी भा० द०वि० व दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 3/4 मुस्लिम महिला विवाह के अधिकारों की सुरक्षा अधि0 2019
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1. उ0नि० कैलाश चन्द्र थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 2. का0 कृष्ण कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment