प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने पिछली इक्तीस जनवरी को रानीगंज कैथौला कस्बे मे श्रीकृष्ण ऑयल मिल मे शाम को हुई लूट की घटना मे इनामिया बदमाश को धर दबोचा। कोतवाल राकेश भारती रविवार की रात पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे कि नेशनल हाइवे स्थित रायपुर तियांई की नहर पटरी पर एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस टीम ने साहसिक ढंग से हिरासत मे लेने मे सफलता हासिल की। कोतवाली मुख्यालय पर हुई पूछताछ मे बछवल गांव के पचीस हजार के इनामिया बदमाश लवकुश विश्वकर्मा ने श्रीकृष्ण आयल मिल मे लूट की घटना मे शामिल होने की बात स्वीकार की। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि डेढ लाख रूपये की लूट कर वह अपाची बाइक से अपने साथी विपुल सिंह तथा सत्यम तिवारी बछवल व विशाल यादव छिवैंया तथा जीतेन्द्र उर्फ जीतू यादव डगरारा संग वारदात को अंजाम दी। आरोपी के बताये हुये ठिकाने से लूट के बयासी सौ रूपये नकद एवं पीडित का पैनकार्ड बरामद किया। पुलिस कार्रवाई मे मिली सफलता को लेकर एसपी अभिषेक सिंह ने कोतवाल राकेश भारती तथा रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज कृष्णमोहन पाण्डेय व आरक्षी रंजीतराम, सुधीर कुमार, मनीष भारती, विनय कुमार व राजीव कुमार तथा विनोद कुमार की पीठ थपथपाई है। इधर एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस की कार्रवाई को जिले मे अपराध नियंत्रण अभियान की बडी सफलता ठहराते हुए पुलिस टीम के लिए एसपी को इनाम की संस्तुति की है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...