पुलिस ने अपरहण,हत्या जैसी संगीन अपराधों का किया खुलासा

अनिल कुमार त्रिपाठी

कौशांबी ! पुलिस अधीक्षक कौशांबी अभिनंदन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर एवं पुलिस उपाधीक्षक सही राम आर्या के कुशल नेतृत्व में थाना चरवा,पिपरी,पुरामुफ्ती में अपरहण,हत्या जैसी संगीन अपराधों का खुलासा कौशाम्बी पुलिस ने किया है
चरवा में शुभम गुप्ता का अपरहण उसके रिस्तेदार ने पैसों के खातिर रिस्ते को कलंकित कर आरोपी सिंटू ऊर्फ कृष्ण कुमार ने अपहरण कर महेवा घाट ले जाकर रात्रि में पुल के ऊपर से फेंक दिया था इसी प्रकार पिपरी थाना क्षेत्र में म्रतक राजीव ऊर्फ राजू गायब होने की सूचना पर गुमसुदगी दर्ज की गई थी 10-8-20को जनपद फतेपुर अशोथर छेत्र में अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त परिवारी जन द्वारा की गई जिसने म्रतक राजीव उर्फ राजू का ही शव है पुलिस ने की जांच में बिरेन्द्र व विपिन प्रकाश में आए पता चला कि प्रॉपर्टी को लेकर हत्या की गई थी तथा पुरामुफ्ती थाना छेत्र में भी हत्या कर शव को छिपाने का आरोप था जिसमे पुलिस ने खुलासा करते हुए कमलेश व नन्दू पासी को फैज के खेत के पास से गिरफ्तार किया सभी आरोपियों पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायलय भेज दिया गया।

Related posts

Leave a Comment