पुलिस कप्तान के सख्‍त तेवर, हटाए जाएंगे तीन वर्षों से जमे मठाधीश पुलिसकर्मी

प्रयागराज । एसएसपी अजय कुमार बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है तीन वर्षों से एक ही थाने, .चौकी व आफिस में मठाधीश की तरह पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे ।
उन पुलिसकर्मियों पर सख्‍ती की जाएगी, जिनकी कई वर्षों से एक ही थाने और दफ्तर में तैनाती है।
 पिछले तीन वर्ष से एक ही थाने और दफ्तर में तैनात पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई। ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची भी बनाई जा रही है ।जिन्हें जल्द ही दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा।हंडिया में हादसे के मुकदमे को विवेचना के दौरान गैर इरादतन हत्या बदलने की घटना के बाद एसएसपी अजय कुमार ने सख्त रुख अख्तियार किया है।
उनके पास विभिन्न थानों, सीओ आफिस व दूसरे दफ्तरों में तैनात कई पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अलग-अलग तरह की शिकायत मिली है। यह भी कहा जा रहा है कतिपय आरक्षी चालक, सीओ पेशी के मुंशी व कुछ अन्य पुलिसकर्मी जो लंबे समय से एक ही जगह कार्यरत हैं । उनकी कार्यशैली में बदलाव नहीं आ रहा है। कुछ पर विवेचना में लापरवाही करने दूसरे कई आरोप लग रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment