पुरानी जीजीआइसी पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर कर्मचारियों के हुजूम के आगे छोटा पड़ा धरना स्थल

प्रयागराज।   कर्मचारी शिक्षक अधिकारी, पुरानी पेंशन अधिकार मंच के आह्वान पर लोक निर्माण विभाग के सैकड़ो कर्मचारियों ने मन्च के संयोजक  बी के पाण्डेय एवं नियमित वर्कचार्ज के कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र के नेतृत्व मे धरना स्थल पर पहुँचा, जिसका अगुआई  प्रकाश सिंह,  राजेंद्र बाबू केशरवानी,  सुनील कुमार यादव,  रामसुफल वर्मा,श्री मुकेश कुमार, संजय पटेल, राहुल सिंह आदि ने कियाl
धरना की अध्यक्षता  देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव संचालन  विनोद कुमार पाण्डेय ने किया l
मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक  सुरेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन मे कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन जायज मांग सरकार को मान लेनी चाहिए अन्यथा सरकार की नीतियों और महत्वा कांक्षी योजनाओं को पालन कराने वाले है कर्मचारी असहयोग करेंगे तो सरकार एक दिन भी नहीं टिक पायेगी, आशा बाहुओं, आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों, को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय l
कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षक संघ के  अनुज कुमार पाण्डेय सहित विकास भवन के अध्यक्ष  राजेंद्र तिवारी ने भरी हुनकार l
अध्यक्ष  देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमन्त्री को संबोधित मांग पत्र एडीएम को सौंपते हुए कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम लोग 30 नवम्बर को लखनऊ मे विशाल धरना के माध्यम से सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे l

Related posts

Leave a Comment