फाफामऊ। देवप्रयाग स्कूल एवं कॉलेज और एस आर मेमोरियल स्कूल में दीपावली के पावन और गरिमा में पर्व के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया दीप पर्व के इस अवसर पर सबसे पहले समूह विद्यार्थियों और अध्यापकों ने मिलकर अपनी-अपनी कक्षाओं को बेहतर ढंग से साफ सफाई की और साज सज्जा की। कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया नर्सरी और केजी की कक्षाओं में येलो डे भी मनाया गया कक्षा 9 से 12 वीं के लिए रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई कक्षा 6 से 12 वीं के बच्चों के बीच दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता के लिए अत्यधिक उत्साह मिला उन्होंने बड़े ही कलात्मक ढंग से आकर्षक दिए तैयार किए और विलक्षण कला शैली का परिचय दिया इस अवसर पर समूह स्टाफ और विद्यार्थियों की भरपूर प्रशंसा की गई स्कूल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गोल्डन कौल ने बच्चों को संबोधित करते हुए सभी को पुरातन संस्कृति और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की जरूरत पर जोर दिया विभिन्न सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण रहित दीपावली मनाने चाहिए अपने घरों में मिट्टी के दिए ही चलाएं भारतीय संस्कृति में भी मिट्टी के दीए जलाने की ही परंपरा रही है इससे मिट्टी के दीए बनाने वाले कारीगरों को रोजगार भी मिलेगा
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...