प्रयागराज।
शासन द्वारा आनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम के माध्यम से शमन मानचित्रो के निस्तारण की प्रणाली विकसित की जा रही है। सूचना है कि वर्तमानत में आनलाइन प्रणाली से मात्र प्रस्तावित मानचित्रों के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। उक्त व्यवस्था से शमन मानचित्रों के आवेदन तथा निस्तारण हेतु बुधवार को प्राधिकरण सभागार कक्ष में साफ्टवेयर विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रयागराज एवं रायबरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यरत आर्किटेक्ट एवं इन्जीनियरो द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान आर्किटेक्ट / इन्जी० द्वारा व्यक्त की गयी विभिन्न आशंकाओं को साफ्टवेयर कन्सलटेन्ट द्वारा दूर किया गया। शमन मानचित्रो के आनलाइन निस्तारण प्रारम्भ होने से जन सामान्य को सहूलियत मिलेगी एवं मानचित्रों के निस्तारण में भी गति आयेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजीत कुमार सिंह (सचिव), टी० पी० सिंह नोडल अधिकारी , सहा0 अभि० एस० एम० मेंहदी, अवर अभि० बी० एन० सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार, पी० एन० पाण्डेय एस० एस० यादव, राहुल सिंह व शमन मानचित्र निस्तारण हेतु नामित समस्त अभियन्ता गण तथा मनीष गुजराल, आर्किटेक्ट, शोएब अहमद, आर्किटेक्ट, मो० शाकिब, आर्किटेक्ट अनुपम जैसवार, आर्किटेक्ट, इन्जी० जयकीर्ति सिंह, इन्जी० मिथलेश, इन्जी० यतिन सिंह व अन्य उपस्थित रहें।