प्रयागराज। उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण प्रयागराज की उपस्थिति में ‘मिशन संगम योजना जो कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के ऐसे आवटी, जिनके पक्ष में आवंटन के पश्चात भूमि विवाद, न्यायालयी वाद / स्थगन, न्यायालीय आदेश व अन्य कारणों से आवंटित भूखण्डों की रजिस्ट्री/कब्जा वर्षों से सम्पादित नहीं हो पाया था, उन्हें भूखण्ड परिवर्तन कर रजिस्ट्री एवं कब्जा दिये जाने से सम्बन्धित अभियान के रूप में लेने हेतु वर्तमान उपाध्यक्ष द्वारा लिये गये निर्णय के अन्तर्गत देवप्रयागम आवास योजना के प्राप्त आवेदनों एवं उपलब्ध भूखण्डों के मध्य लाटरी के माध्यम से इन्दिरा भवन के 8वें तल स्थित प्राधिकरण सभागार में भूखण्ड परिवर्तन की कार्यवाही सम्पादित हुई, जिसमें कुल 24 भूखण्ड परिवर्तित किये गये। उपाध्यक्ष द्वारा आवंटियों से विलम्ब के लिए प्राधिकरण की ओर से खेद व्यक्त किया गया और आश्वस्त किया गया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण पूर्ण रूप से सरकार के नीति निर्देश के अनुसार कार्य करते हुए शिकायत का कोई मौका नहीं देगा। उपस्थित आवंटियों द्वारा अतिशय प्रसन्नता व्यक्त किया गया। ज्ञात हो कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा इस प्रकार की समस्या के एक मुश्त निस्तारण की पहल वर्तमान उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश में पहली बार किया गया है। पहले प्राधिकरण के आवंटी निरन्तर अपने भूखण्डों के विवादग्रस्त होने के कारण रजिस्ट्री व कब्जा के लिए इधर उधर भटक रहें थे, और विभिन्न स्तरों पर शिकायते दर्ज कराते रहते थे, जिन्हे सुनकर इस विकट समस्या के निस्तारण को मिशन के रूप में लेने का निर्णय लिया गया। “मिशन संगम’ योजना को मूर्तरूप देने के लिए विभिन्न योजनाओं में नियोजन से रिक्त पड़ी तथा भू माफियाओं व अवैध कब्जेदारों से मुक्त करायी गयी, भूमि पर भूखण्डों का सृजन किया गया और समाचार पत्रों में ऐसे संज्ञानित मामलों की सूची प्रकाशित कराते हुए विवादित भूखण्डों के आवंटियों से 22.09.2021 से 31.10.2021 तक सहमति व आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इसके लिए प्राधिकरण कार्यालय में विशेष कैम्प भी लगाया गया था। प्राप्त आवेदनों के जांचोपरान्त प्राप्त कुल 189 आवेदनों के निस्तारण हेतु प्राधिकरण की योजनाओं में उपलब्ध भूखण्डों में से समान व समस्त श्रेणी व क्षेत्रफलवार लाटरी के माध्यम से भूखण्ड परिवर्तन का निर्णय लिया गया और अलग अलग योजनाओं के लिए तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया, जिसके अनुसार बुधवार को देवप्रयागम आवास योजना के आवेदनों के सापेक्ष परिवर्तन की विडियों ग्राफी कराते हुए पूर्ण पारदर्शिता से सम्पादित किया गया। शेष कार्यक्रम निम्नवत् है।उपयुक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले भूखंड परिवर्तन वाले प्रकरणो के संबंध में तत्समय भूखण्डो की उपलब्धता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।भूखण्ड उपलब्ध न होने की स्थिति में नियमानुसार धन राशि वापसी का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...