पीडीए द्वारा मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया

 प्रयागराज ।  प्राधिकरण सभागार कक्ष में OBPAS प्रणाली से निस्तारित होने वाले मानचित्रो हेतु समाधान दिवस आयोजित किया गया। मानचित्र समाधान दिवस में नामित समस्त अवर अभियन्ता गण सहायक अभियन्ता, नोडल अधिकारी OBPAS, सचिव, उपाध्यक्ष महोदय के साथ उपस्थित रहें। इस दौरान 15 लंबित मानचित्रों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृति में लगभग 30.00 लाख की शुल्क आगणित की गई। आयोजित कैम्प मे श्रीमती प्रभा त्रिपाठी,  राकेश कुमार, श्रीमती विमला शुक्ला, श्रीमती प्रतिष्ठा सिंह व अन्य द्वारा दाखिल मानचित्रों को स्वीकृत करते हुये माँग पत्र जारी किया गया। कैम्प में मौजूद उनके आर्किटेक्टगणों को सचिव  अजीत कुमार सिंह द्वारा माँग पत्र प्रदान किया गया एवं मानचित्र स्वीकृति में आने वाली समस्याओ पर उनके सुझाव भी माँगे गये।
मानचित्र समाधान दिवस में आम जन सामान्य एवं प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यरत आर्किटेक्ट / इन्जी० द्वारा प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा उठाये गये मानचित्र संबंधी भ्रान्तियो को दूर किया गया। आयोजित कैम्प में मुख्य रूप से आर्किटेक्ट  अशरफ,  गौरव त्रिपाठी, इन्जी० मिथिलेश व अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। पोर्टल upobpas पर आ रही उनकी समस्याओं का निदान भी कैम्प में कराया गया। उनकी आई० डी० पर लंबित मानचित्रों को प्राधिकरण में सबमिट करने हेतु निर्देशित किया गया। प्राधिकरण की ओर से उपाध्यक्ष  अरविन्द चौहान, सचिव  अजीत कुमार सिंह, नोडल अधिकारी  टी० पी० सिंह, सहा० अभि०  एस० एम० मेंहदी, अवर अभि०  पी० एन० पाण्डेय,  संजय गुप्ता, अनिल कुमार  बी० एन० सिंह एवं  राहुल सिंह व  अमित सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देशो के कम में प्रत्येक माह के प्रथम बृहस्पतिवार को मानचित्र समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment