प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा, जब पहली औद्योगिक क्रांति आई तब भारत उसका लाभ नहीं उठा पाया। हम दूसरी और तीसरी औद्योगिक क्रांति में भी पीछे रह गए, लेकिन आज जब चौथी औद्योगिक क्रांति का समय है तो भारत इसे गंवा नहीं सकता है। ऐसा अवसर किसी देश के पास बार-बार नहीं आता है।
नागपुर में विभिन्न परियोजना का उद्घाटन और आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी में की। कहा, मैं टेकड़ी गणपति बप्पा को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि कहा, पहले की सरकारों के समय में हमारे देश के ईमानदार करदाताओं ने जो पैसा दिया वह या तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया या फिर वोट बैंक को मजबूत करने में खप गया। अब समय की मांग है कि सरकारी खजाने की पाई-पाई का उपयोग, देश की पूंजी, युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए निर्माण पर खर्च होनी चाहिए।
मेट्रो में छात्रों के साथ किया सफर
पीएम ने नागपुर में खपरी मेट्रो स्टेशन पर दो मेट्रो ट्रेनों, खपरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) को हरी झंडी दिखाई। नागपुर मेट्रो का पहला चरण आठ हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है। उन्होंने करीब 6700 करोड़ रुपये की लागत से बने नागपुर मेट्रो फेज-2 का भी शिलान्यास किया।
महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग का किया उद्घाटन
एम ने नागपुर में 520 किमी लंबे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया। नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाला 520 किमी लंबा समृद्धि महामार्ग उत्तरी महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के 10 जिलों से गुजरेगा। दूसरा चरण पूरा होने पर लंबाई 701 किमी होगी।
11 सितारों के महानक्षत्र का हुआ महाराष्ट्र में उदय
पीएम ने कहा, महाराष्ट्र के विकास के लिए 11 सितारों के महानक्षत्र का उदय हो रहा है। पहला सितारा ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ जो अब नागपुर और शिरडी के लिए तैयार हो चुका है। दूसरा सितारा, नागपुर एम्स है। तीसरा नागपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ की स्थापना है। चौथा, रक्त संबंधी रोगों की रोकथाम के लिए चंद्रपुर में बना आईसीएमआर का रिसर्च सेंटर है। पांचवां, पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के लिए बेहद अहम, सीपेट चंद्रपुर की स्थापना है। छठा सितारा नागपुर में नाग नदी के प्रदूषण को कम करने के लिए शुरू हुआ प्रोजेक्ट है। सातवां नागपुर में मेट्रो फेज वन का लोकार्पण। आठवां नागपुर से बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस है। नवां ‘नागपुर’ और ‘अजनी’ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास। 10वां अजनी में रेल इंजन का मेंटेनेंस डिपो। 11वां कोहली-नरखेड़ रूट का लोकार्पण है।