*12 जुलाई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन*
*औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जालौन पहुंच कर तैयारियों का किया निरीक्षण*
लखनऊ।
अपने निर्धारित समय से आठ महीने पहले ही बन कर तैयार और बुंदेलखंड के विकास को समर्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेस उद्घाटन के लिए तैयार है। जिसका देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को न सिर्फ उद्घाटन करेंगे बल्कि उत्तर प्रदेश के पांचवे एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को जालौन के कैथेरी टोल प्लाजा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया साथ ही उद्घाटन समारोह स्थल पर जाकर अधिकारियों को उद्घाटन समारोह भव्य से भव्यतम बनाने का निर्देश दिया।
*बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिये तरक्की के सोपान हासिल करेगा बुंदेलखंड*
मंत्री नन्दी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को पत्थर समझा कर उपेक्षित रखा था, उस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ तराशा है, बल्कि तराश कर हीरा बनाया है। कल का उपेक्षित बुंदेलखंड अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जरिये तरक्की के सोपान को हासिल करेगा। आगे बढ़ेगा। बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश की विकास या़त्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। 29 फरवरी 2020 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट की धरती पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण की नींव रखी थी अब उन्हीं के हाथों इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होने जा रहा है, जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। आज उद्यमी इस क्षेत्र में निवेश के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के संचालित होते ही यह क्षेत्र प्रदेश व देश की राजधानी से जुड़ जाएगा। ऐसे में और अधिक पैमाने पर निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मंत्री नन्दी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के साथ ही उद्घाटन समारोह के तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह एवं सीईओ यूपीडा अवनीश अवस्थी के साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
*प्रत्येक बस में तैनात रहेंगे चार सरकारी कर्मचारी*
उद्घाटन समारोह के साथा ही जालौन में आयोजित प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि उद्घाटन समारोह में जो भी लोग आएंगे, जिन्हें आमंत्रित किया जाएगा, सभी का कोरोना से बचाव के लिए रैपिड टेस्ट होगा। जो भी बसें रैली के लिाए आएंगी वह ग्राम पंचायत में ही पार्क होंगी। लोगों के नाश्ते और भोजन की व्यवस्था बस में ही की जाएगी। प्रत्येक बस में एक होमगार्ड, एक रोजगार सेवक, एक सफाई कर्मी एवं एक आंगनबाड़ी कार्यक़र्त्री समेत कुल चार सरकारी कर्मचारी प्रत्येक बस में रहेंगे।
*1500 बसों से आएंगे करीब एक लाख से अधिक लोग*
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि समारोह में महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे न आएं। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए 1500 बसें लगाई गई हैं। जिनका रूट चार्ट बनाया गया है। सभी के लिए समय निर्धारित किया गया है, ताकि जाम न लगे। पूरी व्यवस्था के कोआर्डिनेशन के लिए अधिकारियों की संयुक्त ब्रिफिंग डीएम करेंगे। यही नहीं, टैªफिक व्यवस्था के लिए अलग कंट्रोल रूम स्थापित होगा।
*चितेरी कला से की जाएगी पंडाल की सजावट*
बैठक में निर्णय लिया गया कि चितेरी कला से पूरे पंडाल में सजावट की जाएगी, ताकि पंडाल में मौजूद लोगों के साथ ही प्रधानमंत्री व सभी अतिथियों को बूंदेलखंडी माटी और संस्कृति की मौजूदगी का अहसास हो। निर्णय लिया गया कि उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री को ओडीओपी का हैंडमेड सामान भेंट किया जाएगा। बताया गया कि 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का ज्यादातर हिस्सा जालौन जनपद में है।
*इनर एरिया हाईवे रहेगा सील*
रूट प्लानिंग पर चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान इनर एरिया हाईवे सील रहेगा। ट्रायल लैंडिंग चकेरी के सहयोग से कराई जाएगी, फिर प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होगी।
*एक लाख लोगों के लिए बनाए जा रहे 104 ब्लॉक*
समारोह में करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जिसके लिए 104 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। मीडिया को अलग से कॉरीडोर देकर फर्स्ट लाइन तक लाया जाएगा। जिस पर मंत्री नन्दी ने मीडिया को किनारे से हटा कर बीचों बीच बैठाने के निर्देश दिए। कहा गया कि सभी बसें एक्सप्रेसवे पर ही पार्क कराई जाएंगी। यही नहीं, कोंच के पास से झांसी वाले बड़े वाहन डायवर्ट किए जाएंगे।
*एक्सप्रेसवे का अवलोकन कर रिमोट से उद्घाटन करेंगे पीएम*
प्रधानमंत्री के आगमन पर उद्घाटन समारोह की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री जीप में सवार होकर एक्सप्रेसवे का अवलोकन करेंगे। डिजिटल गैलरी का अवलोकन करेंगे। मंच पर आने के बाद प्रधानमंत्री रिमोट से एक्सप्रेसवे के शिलापट्ट का लोकार्पण करेंगे साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश व बुंदेलखंड की जनता को समर्पित करेंगे।
*पौधरोपण भी करेंगे प्रधानमंत्री*
प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद पौधरोपण भी करेंगे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 10 – 10 मीटर की दूरी पर पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधे लगाए जाएंगे, जो आगे जाकर पौधे से छायादार वृक्ष बन सकें।
बताया गया कि जिन जिन स्थानों से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जा रहा है, उन स्थानों के मशहूर सांस्कृतिक चित्र साइन बोर्ड पर लगाए जाएंगे।