प्रयागराज । प्रयागराज ज़िले में लगातार रिश्वत की मिल रहीं शिकायतों और कुछ पर कार्रवाई होंने के वावजूद अवैध वसूली का सिलसिला थमनें का नाम नहीं लें रहा। हाल ही में थाना शंकरगढ पुलिस के ऊपर पासपोर्ट सत्यापन के नाम खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही है। भुक्तभोगी ने उच्चाधिकारियों से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। भुक्तभोगी इंजिनियर धीरज चतुर्वेदी निवासी झंझरा चौबे नारीबारी ने शंकरगढ थानें में तैनात पुलिसकर्मी प्रकाश के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने पासपोर्ट नवीनीकरण हेतू नियमत: सभी डाक्यूमेंट और शुल्क जमा कर आवेदन किया था। जो 12 जुलाई 2024 को रिसीव हो गया था। उसके बाद थाना शंकरगढ़ अपने पिता राजाराम चतुर्वेदी के साथ गये । चतुर्वेदी जी ने कहा कि मेरा पुलिस वेरिफिकेशन इस नाँट क्रिलियर”… 1 महीने से ज्यादा होने के बाद भी बता रहा है। आवेदन कर्ता ने बताया कि इसके पूर्व X(ट्विटर) और मेल द्धारा पुलिस के उच्चाधिकारियों तक मामले को पहुंचा चुका हूं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके पूर्व मेरें बड़े भाई डाँ.नीरज चतुर्वेदी ने भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था उनसे भी रिश्वत की डिमांड की गई थी। जबकि मैंने अपना परिचय भी दिया की मेरें बड़े भाई भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी है। पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। पासपोर्ट आवेदन कर्ता धीरज चतुर्वेदी नें उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि मेरे प्रकरण के साथ शंकरगढ थानें के सभी पासपोर्ट वेरिफिकेशन के आवेदनकर्ताओं से जांच-पड़ताल करने में सच्चाई सामने आ जाएंगी।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...