प्रयागराज ।पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। यह बात फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने वन महोत्सव के तहत पौधरोपण करते हुये कही। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को संयुक्त रूप से दृढ़ संकल्पित होना होगा
प्रकृति से ही हमारा अस्तित्व है, बिना पर्यावरण के जीवन की कल्पना असंभव है शासन की पहल वृक्षरोपण करने वाले किसानों को अधिक सहायता दिए जाने की योजना है इसके तहत प्रति किसान को तीन शौ पौधरोपण का लक्षय रखा गया है
मंगलवार को अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा की अगुवाई में स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ पर्यावरण कार्यक्रम के अंतर्गत वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर के समीप वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल पांडे नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा भाजपा नेता जगदीश पटेल के साथ पौधा रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन मुख्तार अहमद ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि आज वृक्ष हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है और हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना आवश्यक है इससे ऑक्सीजन की कमी से बचा जा सकता है ।
अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस दौरान पीपल बरगद नियम आदि के पौधे रोपे गए। जगदीश पटेल ,मुकेश मोदनवाल , सभासद आजाद हुसैनी , अशरफ अंसारी , नानके मोदनवाल , इस्तियाक लड्डू , इरशाद ,हबीबी, लिपिक कृष्ण कुमार, कैलाश यादव, दारा, यादव , शिवसेवक सिंह, संजय मौर्या आदि लोग रहे।