पानी जमा होने पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने नाले को खुलवाया

 प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के नीमी थरिया गांव में बारिश के पानी नाला बंद हो जाने से इकट्ठा हो गया था। वही पानी बस्तियों में भरकर घरों में जाना शुरू हुआ तो ग्रामीण इकट्ठा हुए और थाने पर पहुंच गए।लामबंद ग्रामीण होकर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया। मामला नीमी थरिया गांव का है जहां नाले का विवाद है नाला दर्ज है फिर भी दबंगों द्वारा नाले को भूमि पर मिट्टी रखकर बंद कर दिया गया था। जहां बारिश का पानी इकट्ठा हुआ और लोगों के घरों में जाना शुरू हुआ। वही कच्चा मकान गिरने के डर से बस्ती वासी थानाध्यक्ष से गुहार लगाई तो थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नाले को खुलवा कर बस्ती से पानी खाली करवाया। बस्ती में लगे पानी निकलने से बस्ती वासियों ने राहत की सांस ली तथा खुद को सुरक्षित महसूस किया। नाले  के विवाद को लेकर पानी इकट्ठा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि नाले की जमीन होने पर भी पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया था जिससे दर्जनों घरों में पानी घुस गया था तथा लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। थानाध्यक्ष यदि मौके पर पहुंचकर पानी को ना खुलवाते तो शायद कोई घटना घट सकती थी।

Related posts

Leave a Comment