भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में हराकर शानदार शुरुआत की है। उसने इस मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 10 महीने पहले मिली हार का बदला लिया। पाकिस्तान ने उसे पिछले साल दुबई में ही टी20 वर्ल्ड कप में हराया था। मैच के दौरान और उसके बाद भी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली छाए रहे। उन्होंने कई लोगों की इच्छा पूरी की।
कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की मुराद पूरी की। हारिस ने कोहली से उनकी जर्सी मांगी और उस पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहा। विराट ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए ऐसा किया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसे क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।