पाकिस्तान के सिंध से तीर्थयात्रियों को खींच लाई संगम की आस्था, अक्षयवट का किया दर्शन

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 258 तीर्थयात्री का जत्था बुधवार को प्रयागराज पहुंचा। पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने संगम पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाई और इसके बाद अक्षयवट का दर्शन कर अपने को धन्य महसूस किया। अक्षय वट के अंदर सरस्वती कूप, पातालपुरी आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के बाद मां गंगा आरती, श्री बड़े हनुमान जी का दर्शन भि किया।विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से संगम नगरी पहुंचे तीर्थयात्रियों ने अपनी सांस्कृतिक विरासत धरोहरों का दर्शन पूजन कर पुण्य अर्जित किया। यह सब तीर्थयात्री सिंधी धर्मशाला की़डगंज में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को सुबह फिर से संगम स्नान करने के बाद शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण, मां अलोप शंकरी अलोपी देवी में पूजन दर्शन करेंगे। विहिप के विभाग सहमंत्री कैप्टन सत्यप्रकाश मिश्र ने बताया कि जत्थे में पाकिस्तान की 34 जिलों तीर्थयात्री शामिल हैं। इनकी व्यवस्था के लिए प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री अंशुमान, विभाग सह मंत्री कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा, देशराज, योगेश, शिवम द्विवेदी, ओम आनंद, लवलेश बजरंगी, अमरनाथ तिवारी सहित बड़ी संख्या में विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके पहले प्रयागराज पहुंचने पर जत्थे में शामिल पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Related posts

Leave a Comment