पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मैच में बांग्लादेश के प्तान नजमुल शंतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान ने एक समय 16 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन सैम अयूब और साउद शकील ने मिलकर पारी को संभालने का काम किया। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद के विकेट पर बवाल मच गया है।
पाकिस्तान का स्कोर महज 14 रनों तक पहुंचा था और शोरीफुल इस्लाम गेंदबाजी कर रहे थे, उनकी अंदर आती गेंद को शान समझ नहीं पाए और ये पाकिस्तान कप्तान को बीट करते हुए विकेटकीपर लिट्टन दास के दस्तानों में जाकर समा गई।
इसके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम ने मिलकर जोरदार अपील की। फील्ड अंपायर ने शान मसूद को नॉटआउट करार दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने रिव्यू लिया और टीवी अंपायर के पास पहुंचा। माइकल गॉफ इस टेस्ट मैच में थर्ड अंपायर हैं, उन्होंने रिप्ले देखने के बाद फील्ड अंपायर से अपना फैसला बदलने के लिए कहा और शान को आउट करार दिया।
रिप्ले को बहुत ध्यान से देखने में ऐसा लग रहा है कि गेंद ने बैटको नहीं बल्कि पैड को छुआ था और फिर लिट्टन दास के पास गई थी। खैर थर्ड अंपायर का फैसला मानकर शान मसूद को मैदान छोड़ना पड़ा, लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी इसको लेकर कुछ खफा नजर आ रहे थे। पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही, अब्दुल्ला शफीक दो रन बनाकर जबकि शान मसूद 6 रन बनाकर आउट हुए। जबकि बाबर आजम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।