विधायक बारा डाँ. वाचस्पति ने क्षेत्राधिकारी बारा से घटना के खुलासे की बात कही थी,रिजल्ट शून्य
नारीबारी(प्रयागराज)। थाना शंकरगढ के पुलिस चौकी नारीबारी क्षेत्र के झंझरा चौबे ग्राम सभा के हिनौती लुंडेर मजरे मे विगत २४-२५ अप्रैल २०२२ को रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पवन गुप्ता की मौत का पर्दाफाश ना होने से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
बताते चले कि २५ अप्रैल २०२२ को रात्रि भोर मे पवन गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी हिनौती लुंडेर की रात्रि दो बजे मौत की खबर पत्नी द्धारा कुछ दूर रह-रहे ससुर और स्थानीय लोगों को दिया गया। लोगों के एकत्रित होने पर मृतक के पिता और पत्नी ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया रात्रि पहुंची १०८ नम्बर पुलिस को भी गुमराह किया गया। सुबह होते ही पुत्र की आनन-फानन में अंत्येष्टि संस्कार हेतू शव को विना परिजनों के इंतजार किए पिता द्वारा ले जाया गया। जंहा मृतक के ससुर व ग्राम प्रधान पृथ्वीराज साहू ने शव को अंतिम संस्कार से रोककर पुलिस को सूचना दिया और गले मे रस्सी के फंदे और गुप्तांग में चोट से मौत की बात बताकर हत्या होने की बात बताई। जिसपर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई जिसमें मृत्यु का कारण गला दबने से हुई मृत्यु सामने आई। शंकरगढ़ नारीबारी मुख्य मार्ग मे हुई हत्या से लोगों मे डर व्याप्त है। और क्षेत्र में लोगों की मृत्यु के पीछे तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। विधायक बारा डां. बाचस्पति ने भी घटना के खुलासे हेतू क्षेत्राधिकारी बारा से बात की लेकिन अभी तक हत्यारों पकड़ने मे पुलिस नाकाम है।
चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष सिंह ने बताया कि अभी तेरहवीं बीती है। छुट्टी से आने पर कार्रवाई की जाएगी।