पलक तिवारी होंगी सलमान खान की ‘इस’ फिल्म का हिस्सा

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ का नाम बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया हैl अब इस फिल्म से जुड़ी नई खबर आ रही है कि फिल्म के निर्माताओं ने शहनाज गिल की जगह श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को कास्ट किया हैl शहनाज गिल बिग बॉस 13 में नजर आई थीl उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी लोकप्रिय हुई थीl

शहनाज गिल की जगह पलक तिवारी को फिल्म में कास्ट किया गया है

पहले यह खबर आई थी कि शहनाज गिल जस्सी गिल के साथ नजर आएंगीl हालांकि अब यह खबर आई है कि उनकी जगह पलक तिवारी को फिल्म में कास्ट किया गया हैl फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने ई टाइम्स को बताया है, ‘सलमान खान ने पलक का चुनाव खुद किया हैl वह जस्सी गिल के साथ नजर आएंगीl जस्सी का एक शानदार गाना भी हैl उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैl’पलक तिवारी तक पहुंचने का प्रयास किया गयाl हालांकि उनसे संपर्क नहीं हो पाया हैl इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैंl फिल्म में वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम की भी अहम भूमिका हैl पलक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैंl वह अपनी स्टाइल और डांसिंग से लोगों को प्रभावित कर चुकी हैंl यह उनकी पहली बड़ी हिंदी फिल्म होगीl

Related posts

Leave a Comment